MP News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे के तहत इक्छावर विधानसभा में किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों को लेकर बड़ी बात कही।
किसानों को दी जाने वाली एमएसपी को लेकर उन्होंने कहा, इसे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘तेल के दाम अभी और बढ़ेंगे, क्योंकि सस्ता तेल आ गया था। अभी हमने इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है, तो इससे तेल के दाम और बढ़ेंगे। इसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए।’ इसी दौरान मंच पर भाषण देते वक्त वह अचानक लड़खड़ा गए। इस संबंध में उन्होंने कहा, भले ही मेरा वजन कम हुआ, लेकिन लोगों का वजन कम नहीं हुआ।
शिवराज हल्के नजर आए
किसानों को संबोधित करते समय शिवराज सिंह मंच पर अचानक लड़खड़ा गए। इस पर उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि मेरा वजन कम है लेकिन जनता का वजन कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा, समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसी भी हालत में सोयाबीन और किसान भाइयों की फसल नहीं बिकने दूंगा।
किसानों को पीएम आवास का भी लाभ मिलेगा
किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने ऐलान किया, ‘आने वाले प्रधानमंत्री आवास सर्वे में किसान भाइयों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए मैंने अपने प्रयास कर कई छूट दिलवाई और मैं दिल्ली में ऐसे ही नहीं बैठा हूं। काम कर रहा हूं।’ शिवराज सिंह को सुनने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।