UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक के घर से लाखों रुपये मिले हैं। इतना ही नहीं उसके यहां से बोरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किये गये। पुलिस को झाड़-फूंक करने वाले मियां मिया के बारे में तब पता चला जब उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तांत्रिक के साथ मौजूद दोनों महिलाओं को पता था कि तांत्रिक के पास कितना पैसा है और कहां रखा है। मकान मालिक और महिलाओं में पैसों को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
शख्स किराए के मकान में रहता था
बरेली के बहेड़ी इलाके के गुरसौली गांव का रहने वाला है। संबल निवासी सैयद अतर अली रईस अहमद यहां किराए के मकान में रहते हैं। वह यहीं रहता है और झाड़-फूंक करता है। अतर आजकल सीबीगंज थाना क्षेत्र के बिधूलिया गांव में भी रहता था। पिछले शनिवार को सैयद की शारीरिक हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी उसकी सगी बहन गुलसफा उर्फ महजबीन और मिलक निवासी कामिल जहां और मकान मालिक रईस के बीच नोटों की बोरी के मालिकाना हक को लेकर झगड़ा हो गया।
रकम गिनने में पुलिस के छूटे पसीने
झड़प की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गयी। पुलिस को 18 लाख 52 हजार रुपये गिनने में वक्त लग गया। पुलिस ने इस रकम की जानकारी आयकर विभाग को दी। झगड़े की खबर पाकर अतहर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नोटों की थैली देने से इनकार कर दिया। अतर मियां ने कहा, यह पैसा उन्हें नजराना यानी इनाम के तौर पर मिला है। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि बैग में मिले रुपये की गिनती की गयी। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।