मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीहोर और शिवपुरी में 23 नवंबर तक आचार संहिता लागू हो गई है।
उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के साथ ही प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दोनों पार्टियों की ओर से संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा के अलावा विपक्षी दल कांग्रेस में दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण नामों का पैनल बनाया गया है।
उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से लगेगी। हालांकि, विजयपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी मंत्री रामनिवास रावत का नाम फाइनल हो गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी एक नाम तय कर लिया है। इसी तरह बुधनी सीट पर भी दोनों पार्टियों के कई उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। यहां आप उम्मीदवारों के नामों का एक पैनल बनाकर किसी नाम पर आम सहमति बनाने का प्रयास करते हैं।