केन्द्र की इन योजनाओं से लाभान्वित होकर मध्य प्रदेश विकास की ओर अग्रसर

PBLive
4 Min Read

MP News : केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों को उनका लाभ देने में मध्य प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है। परिणाम स्वरूप मध्य प्रदेश भी तेजी से प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली योजनाओं का पूरा लाभ भी मध्य प्रदेश को मिल रहा है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य को कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार की जिन योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है, उसमें पीएम स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना, पीएम स्वामित्व योजना शामिल है। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन भी शामिल हैं।

केन्द्रीय परियोजनाओं में मप्र की प्रगति एवं उपलब्धियाँ

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 8 लाख 40 हजार 940 आवास निर्माण के लक्ष्य के विरूद्ध 8 लाख 20 हजार 575 आवास बनाये गये हैं। परियोजना की उपलब्धि 97.58 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 37 लाख 98 हजार 709 आवास के लक्ष्य के विरूद्ध 36 लाख 25 हजार 20 आवास बनाये गये हैं। योजना में उपलब्धि 95.43 प्रतिशत जलजीवन मिशन में लक्ष्य 83 लाख 27 हजार 582 के विरुद्ध 72 लाख 89 हजार 228 नल कनेक्शन (हर घर नल का जल) प्रदान कर 87.53 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है. 4 करोड़ 70 लाख 96 हजार 914 आयुष्मान कार्ड जारी करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 4 करोड़ 2 लाख 22 हजार 893 आयुष्मान कार्ड जारी किये गये हैं। प्रोजेक्ट में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.83 रहा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 72 हजार 994 किमी ग्रामीण सड़कों के लक्ष्य के मुकाबले 72 हजार 965 किमी सड़कें बनाई गई हैं। प्रोजेक्ट में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.98 रहा पी.एम. किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लक्षित 83 लाख 83 हजार 208 किसानों को नियमित रूप से शत-प्रतिशत पात्र किसानों को लाभ मिल रहा है। प्रोजेक्ट में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.98 रहा।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme)

किसान क्रेडिट के निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 77 हजार 390 रूपये के विरूद्ध 1 लाख 35 हजार 646 कार्ड वितरित कर 76 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है। अटल पेंशन योजना में 26 लाख 15 हजार लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थी लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 7 लाख 46 हजार 600 के विरूद्ध 11 लाख 74 हजार 96 हितग्राहियों को लाभान्वित कर मध्य प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बन गया। परियोजना में लक्ष्य के विरूद्ध 157.25 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गयी है। अमृत ​​सरोवर परियोजना के तहत 3900 तालाब बनाने के लक्ष्य के मुकाबले 5839 तालाब बनाकर देश में अग्रणी बन गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *