MP Breaking News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब की अड्डे पर छापा मारा। जिसमें से 4000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं शराब बनाने की भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बाकी तस्कर नाले में कूदकर भाग निकले। जिसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने जिले में शराब की दुकानों पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। लगभग 4000 किलोग्राम महुआ लहान और शराब बनाने की भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही 78 लीटर हाथ भट्टी शराब समेत निर्माण सामग्री की कुल कीमत करीब 4 लाख 20 हजार टका है।
हम आपको बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई बिजावर के कंजरपुर गांव, भरगवा, बिजावर स्थानीय आदि इलाकों में की है। इस घटना में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बाकी तस्कर नाले में कूदकर भाग निकले। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।