MP News : मध्य प्रदेश में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं। सरकारी जमीन पर बने शौचालय को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराया गया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामला बैतूल जिले के अठनार ब्लॉक की एनखेड़ा पंचायत के खापा गांव का है। बताया जा रहा है कि आदिवासी महिला ने सरकारी जमीन पर शौचालय बना लिया। 10 बार नोटिस मिलने के बावजूद उन्होंने शौचालय नहीं तोड़ा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान जनपद सदस्य जेसीबी लेकर शौचालय तोड़ने पहुंचे, इसी बात पर महिला गाली-गलौज करने लगी और पूर्व जनपद सदस्य की ओर बढ़ गई।
इस पर दोनों भिड़ गए। मामला तब तूल पकड़ गया जब महिला की बेटी ने भी दूसरे युवक पर पथराव कर दिया। जिस जमीन पर शौचालय बना है वहां पर मंच निर्माण होना है। पंचायत ने महिला को दूसरी जगह शौचालय बनाने का वादा किया लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। सरकारी जमीन पर बने शौचालयों को भी तोड़ दिया गया। इस घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों को वादी बनाते हुए काउंटर केस दर्ज किया है।