Mohan Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर गांव में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर शनिवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। साथ ही किसानों को सौगात भी मिली। हालांकि, महंगाई भत्ते और नई कर्मचारी स्थानांतरण नीति पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। खास बात यह है कि इस बैठक में नए मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल हुए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने सिंग्रामपुर में आयोजित मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में दशहरा लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित होगा। सभी मंत्री अपने अधीन जिले या विधानसभा क्षेत्र में दशहरा पूजा करेंगे। वहीं, लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये।
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल सिंग्रामपुर, जिला दमोह में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं#CabinetDecisionsMP#Damoh#Singrampur_MP https://t.co/YqF234u7tv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 5, 2024
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- कोदो-कुटकी की खेती करने वाले किसानों के लिए 3,900 रुपये प्रति हेक्टेयर। सब्सिडी दी जाएगी।
- कोदो-कुटकी सहित मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन राशि भी तय की गई होगी।
- 2 से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन मनाया जाएगा। सभी पुलिस स्टेशनों में लड़कियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, शक्ति वाहिनी का पंजीकरण किया जाएगा, मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जाएगा और महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में किसानों को 0% ब्याज पर कर्ज देने के प्रस्ताव को मंजूरी।
- कृषि क्षेत्र को 1 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने का निर्णय।
- जैन आयोग के गठन को मंजूरी। जैन समाज आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सम्मान राशि देने का भी प्रावधान है। आयोग का नेतृत्व दिगंबर और श्वेतांबर दोनों समुदाय मिलकर करेंगे।
- जबलपुर के मदन महल किले के आसपास की पहाड़ियां को भव्य रूप दिया जाएगा।
- मध्य प्रदेश सरकार दमोह जिले में मौजूदा हवाई पट्टी का उन्नयन करेगी। दमोह में हवाई पट्टी बनाई जायेगी।
- साइबर सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. सोशल नेटवर्क पर ट्रेनिंग होगी।
- रानी दुर्गावती की ऐतिहासिक एवं गौरवशाली विरासत को संवारने का भी निर्णय लिया गया। मदन महल किले में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक बनाने के लिए मंत्रियों की एक समिति बनाई गई। 100 करोड़ रुपये की लागत से स्मारक और संग्रहालय।
- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, नर्सिंग कॉलेजों में दो श्रेणियां थीं, अब हमारी मध्य प्रदेश सरकार ने चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक कर दिया है, अब इन्हें किसी तरह से संतुलित किया जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में श्रीअन्न योजना का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।
- आदिवासी वर्ग के हित में सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों पर विचार किया गया।