Shahdol News : शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित ओरियन पेपर मिल (ओपीएम) सोडा फैक्ट्री में कल देर रात क्लोरीन गैस रिसाव से सनसनी फैल गई। इसके बाद 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सभी का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है। घटना की जांच के लिए अनूपपुर कलेक्टर ने एक टीम गठित की है।
इस संबंध में अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि शनिवार देर रात ओरियन पेपर मिल सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव की सूचना मिली थी। प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं पुख्ता कर ली हैं। 15 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज और अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस संबंध में जिला स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सोडा फैक्ट्री की पाइपलाइन से देर रात क्लोरीन गैस लीक होती है। इसके प्रभाव से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। आस-पड़ोस के लोग अपने-अपने घर छोड़कर भागने लगे हैं। सोडा फैक्ट्री के तकनीशियनों ने समय रहते गैस रिसाव पर काबू पा लिया।