MP News : बड़वानी पाटी पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 कार्टन शराब और एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद ने ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले के अंतर्गत सभी पुलिस स्टेशनों को सूचित किया है। अवैध गतिविधियाँ जैसे शराब, जुआ, सट्टेबाजी, हथियार, ड्रग्स आदि के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने का लक्ष्य है।
पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया
इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति बड़वानी की ओर से एक वाहन में अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने ग्राम सेमली के पास बोलेरो गाड़ी को घेरकर पकड़ लिया। वाहन में बैठे ड्राइवर से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम काशीराम उर्फ इस्माइल पिता रेमसिंह मुजाल्दे जाति बारेला उम्र 20 वर्ष गरिया फल्या ग्राम सेमली बताया। पास बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम दिलीप पिता भाव सिंह चौहान जाति भिलाला 32 वर्ष बताया। पटेल फल्या कल्याणपुरा दिलीप के पिता भावसिह बताए जाते हैं।
जब बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के पीछे और बीच की सीटों के नीचे अवैध रूप से रखी कुल 6 पेटी शराब और 153 लीटर स्ट्रॉन्ग बीयर बरामद हुई।
उक्त व्यक्तियों के कब्जे से उक्त शराब के परिवहन का कोई लाइसेंस परमिट नहीं पाया गया। आरोपी काशीराम उर्फ इस्माइल पिता रेमसिह मुजाल्दे एवं आरोपी दिलीप पिता भाव सिंह चौहान के कब्जे से कुल 15 कार्टन देशी एवं विदेशी शराब मिली। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।