Satna News : सतना में अपहरण की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक वित्तीय कंपनी में काम करने वाली एक कर्मचारी अपने पति और उसके गुर्गों की मदद से अपने मैनेजर का अपहरण करने में कामयाब रही। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया और उसके परिवार से 2 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई।
इस मामले में पुलिस ने अपहृत मैनेजर को बरामद कर लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है। आरोपी कर्मचारी ने अपने मैनेजर का अपहरण सिर्फ इसलिए करवाया क्योंकि मैनेजर ने उसकी हरकतों की वजह से उसे कंपनी से बाहर निकाल दिया था।
इससे नाराज कर्मचारी शिखा सिंह ने अपने पति इंद्रराज सिंह और उसके गुर्गों की मदद से सीधी से सतना आए मैनेजर आशीष गुप्ता को दिनदहाड़े सतना के सेमरिया चौक से उठा लिया। इतना ही नहीं, बिड़ला रोड बाइपास पर मैनेजर को एक कमरे में बंद कर पीटा और परिजनों से दो लाख रुपये की मांग की।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बाद में जब पुलिस ने छापा मारा तो आरोपी मैनेजर को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घायल मैनेजर को बरामद कर लिया। पुलिस ने पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुख्य आरोपी के पति इंद्रराज सिंह समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी शिखा सिंह और एक अन्य व्यक्ति फरार हैं।