सिंगरौली में रेत माफिया ने आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचला, सीएम मोहन यादव ने दिए कार्रवाई के सख्त निर्देश

PBLive
5 Min Read

Singrauli News : मध्य प्रदेश में एक बार फिर आदिवासी किसान की मौत पर हंगामा मच गया है। सिंगरौली जिले में रेत माफियाओं ने एक आदिवासी किसान को पहले पीटा और फिर ट्रैक्टर से कुचल दिया। 1 सितंबर की देर रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने जाकर हंगामा किया। लोग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। इस घटना की जानकारी सामने आते ही राज्य की सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से पूछा है कि ये अत्याचार कब रुकेंगे। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, घटना गन्नई गांव की है। यहां रविवार की रात यानी 1 सितंबर को बीजेपी नेता लाले वैश्य के ट्रैक्टर से अवैध रेत उत्खनन चल रहा था। इसे लाल कोल नाम का ड्राइवर चला रहा था। अवैध उत्खनन के बाद वह आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरन ट्रैक्टर हटा रहा था। इंद्रपाल ने उससे कहा कि ट्रैक्टर उसके खेत में धान की फसल को नुकसान पहुंचाएगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद लाल कोल और उसके साथियों ने इंद्रपाल को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

आदिवासियों पर कब रुकेगा अत्याचार- कमलनाथ 

सिंगरौली वाली घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने  ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा।

उमंग सिंघार ने भी साधा निशाना 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि रेत माफिया ने आदिवासी युवक को कुचलकर मार दिया। सिंगरौली के देवसर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक के समर्थित लाले प्रसाद मंडल और रामधनी यादव ने एक आदिवासी युवक को इसलिए कुचल दिया, क्योंकि उसने इनका विरोध किया था।गन्नई के आदिवासी युवक इंद्रपाल अगरिया ने अपनी खड़ी फसल के खेत से इन दोनों को ट्रैक्टर ले जाने से रोका, तो रेत माफिया ने उसे ट्रैक्टर से रौंद दिया।

सिंघार ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि पुलिस और प्रशासन को शनिवार रात की इस घटना की जानकारी है, पर पुलिस दबाव में चुप है। सिंघार ने कहा मुख्यमंत्री जी BJP विधायक से जुड़े इन रेत माफिया पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए! साथ ही पीड़ित आदिवासी परिवार को हरसंभव मदद भी दें।

सिंगरौली मामले में बीजेपी का बयान 

सिंगरौली में आदिवासी किसान की मौत मामले में कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि मामले में दोनों ही वर्ग आदिवासी है। पीड़ित और घटना करने वाले दोनों ही आदिवासी वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्ग संघर्ष चाहती है, और सिर्फ भड़काने का काम कर रही है। स्थानीय प्रशासन और शासन अपने स्तर पर काम कर रहा है। प्रदेश में किसी भी वर्ग की अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है जो बेहद दुःखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है। मध्यप्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।”

मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *