Singrauli News : सिंगरौली कार्यालय में काम करने की जगह खेले जा रहे ताश के 52 पत्ते, विडियो वायरल

PBLive
1 Min Read

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली देवसर जनपद पंचायत कार्यालय में भले ही काम न हो, लेकिन मनोरंजन भरपूर है। उन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देवसर जनपद पंचायत में एडीओ पद पर तैनात एक अधिकारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ बैठकर ताश खेलते नजर आ रहे हैं।

सिंगरौली के देवसर जनपद पंचायत में एडीओ के पद पर तैनात रामजी मांझी ऑफिस के अंदर ही मनोरंजन करने लगे। उन्होंने अपने तीन साथियों के साथ बैठकर 52 पत्तों का आनंद लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जहां जिला पंचायत के सरकारी कार्यालय में यह ताश का खेल हो रहा था।

अक्सर देखा जाता है कि लोग सरकारी नौकरी करने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। उन्हें हफ्तों तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। ऐसे में इस तरह की हरकतें देखकर हर किसी का सरकारी कर्मचारियों से भरोसा उठ जाता है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। देखना होगा कि रंगबाज और ताश खेलने वाले ADO पर क्या कार्रवाई होती है?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *