मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। आज अपने प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। बिना शर्त समर्थकों की बैठक के बाद कंपनियों के निदेशक मंडल में नियुक्तियों पर चर्चा को लेकर अटकलें तेज हो गईं। सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सरकार के कामकाज की जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी।
दिल्ली एससी/एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई
मध्य प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति पर दिल्ली में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम और सरकार की योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ”आप जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचें और हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
हम आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि जल्द ही निगम के निदेशक मंडल में नियुक्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में एक योजना तैयार की है। कहा जाता है कि संघ और विपक्षी दलों के नेताओं को कॉर्पोरेट बोर्डों में तवज्जो मिलती है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व भी एडजस्ट करेगा। सीएम किसी भी वक्त सूची जारी कर सकते हैं।