Mandsaur News : छतरपुर जिले के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बार फिर मोहन सरकार का बुलडोजर चला। मंदसौर के सीतामऊ के बोरखेड़ी जागीर में कुछ दबंगों ने बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण प्रशासन की टीम ने इस भूमि को नेस्तनाबूत कर दिया। इस कार्रवाई में प्रशासन ने 50 लाख रुपये बाजार मूल्य की करीब पांच हजार वर्गफीट सरकारी जमीन को बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण से मुक्त कराया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए प्रशासन ने बुधवार को ठोस कदम उठाया था। जिले के आधा दर्जन थाने के पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में प्रशासनिक कर्मी घटनास्थल पर थे। सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी की गई।
अवैध कब्ज़ा कैसे किया गया?
मिली जानकारी के मुताबिक बोरखेड़ी जागीर गांव में सरकारी जमीन पर दीवार बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इस जमीन पर पहले से ही एक सरकारी पेयजल टंकी और एक हेड पंप लगा हुआ था, जिसके चारों ओर करीब 10 से 12 फीट ऊंची दीवार बनी हुई थी। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए सीतामऊ, सुवासरा, नाहरगढ़, शामगढ़ और गरोठ थाने के पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में दीवार को ढहा दिया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से सरकारी संपत्ति बरामद हुई। साथ ही स्थानीय जनता को भी यह संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कृषि माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के बाद प्रशासन की सख्ती का असर अन्य कब्जाधारियों पर भी पड़ा है।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे