मप्र के स्कूलों में बच्चे ‘यस सर या यस मैडम’ की जगह ‘जय हिंद सर या जय हिंद मैडम’ बोलेंगे – मंत्री विजय शाह

PBLive
3 Min Read

MP News : मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब बच्चे यस सर या यस मैडम नहीं कहेंगे। मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह के आदेशानुसार उपस्थिति के दौरान बच्चे हाथ उठाकर जय हिन्द सर या जय हिन्द मैडम कहेंगे। मंत्री का मानना ​​है कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी।

जिले की कमान संभालने के बाद बुधवार को पहली बार रतलाम पहुंचे विजय शाह ने सर्किट हाउस और रंगोली ऑडिटोरियम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

जल्द ही संभाग बन जाएगा रतलाम

विभागीय अधिकारियों से बात करते हुए मंत्री शाह ने कलेक्टर राजेश बाथम को शहर के 20 किमी क्षेत्र में नई हवाई पट्टी के लिए जमीन चिन्हित करने और रतलाम को संभाग बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री शाह ने कहा कि वह विभाजन और हवाई पट्टी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और इसे मंजूरी देंगे।

राजमार्ग और निवेश क्षेत्र के आगमन के कारण बड़े विमानों के संचालन के लिए रनवे आवश्यक है। नमकीन क्लस्टर के बगल में एक बड़ा शॉपिंग सेंटर भी विकसित किया जाएगा। जिले में साल भर में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। वर्तमान में, पूरे वर्ष में केवल 10 प्रतिशत क्षेत्र ही सिंचित होता है। इससे पलायन भी रुकेगा।

प्रत्येक माह जिले का भ्रमण, रात्रि विश्राम जनपद में

मंत्री शाह ने कहा कि वे हर माह जिले का दौरा करेंगे तो जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम करने के बजाय जिले के किसी गांव में ही रुकेंगे। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री की हेल्पडेस्क से समाधान मिलेगा

बाबू को भोपाल में रतलाम और झाबुआ जिले के लिए अलग से नियुक्त किया गया है। जिले से आने वाले आवेदनों की प्रक्रिया संबंधित बाबू द्वारा ही पूरी की जाएगी। इससे कम समय में समस्या का समाधान हो जायेगा। – मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह

घर में कोई बूढ़ा हो जाता है तो उनको जहर नहीं देते

रंगोली सभागार में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान रखें। हम कलश हैं और वे आधारशिला हैं। अगर आधार हिल गया तो बर्तन भी चकनाचूर हो जाएगा। 75 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिकों का विशेष ध्यान रखा जाए। परिवार में कोई बूढ़ा हो जाए तो उसे जहर नहीं देते।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *