Regional Industry Conclave : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन शुरू हो गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप जलाकर सम्मेलन की शुरुआत की। इस मौके पर अडानी पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप गुना में 2 मिलियन टन की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में रक्षा क्षेत्र में निवेश करेगा। यह निवेश 3,500 करोड़ रुपये होगा। इससे 3,500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
LIVE : REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE GWALIOR#RICGwalior #InvestMP https://t.co/T2Gt1SN9K7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2024
Regional Industry Conclave ; उद्योगपतियों की रुचि ग्वालियर में अधिक
आपको बता दें कि उज्जैन और जबलपुर की तुलना में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में ज्यादा है। इसका कारण यह है कि देश के सात प्रमुख सड़क गलियारे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से या उसके आसपास से गुजरते हैं। 9 क्षेत्रों के उद्योग जगत के नेताओं ने अपने उद्योगों को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लाने में रुचि दिखाई है। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। पर्सनल केयर के बाद अब घरेलू देखभाल और बालों की देखभाल के विस्तार के लिए ग्वालियर के मालनपुर में एक नई इकाई शुरू की जाएगी।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे