MP News : खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में भारी बारिश के कारण एक युवक नाले में फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद भारी बारिश में युवक को बचाया गया।
मामला 25 अगस्त की दोपहर करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव का है, जब भारी बारिश के कारण देवपिपल्या गांव के पास स्थित नाले में अचानक बाढ़ आ गई। देवपिपल्या निवासी 45 वर्षीय रामलाल मकवाने बाढ़ के दौरान नाले के पानी में फंस गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश सस्तिया मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। शाम 6:20 बजे सूचना मिलने पर SDRF की टीम तुरंत बचाव वाहनों और आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची।
SDRF की टीम, जिसमें छह जवान शामिल थे, उन्होंने रातभर सर्च लाइट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आखिरकार रामलाल मकवाने को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।