CBI Raid in MP : मध्य प्रदेश में सीबीआई की छापेमारी जारी है। एक टीम ने कल शनिवार से रविवार की रात दमोह में छापा मारा। क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल के बाइबिल एवं नर्सिंग स्कूल में देर रात तक कार्रवाई जारी रही। बताया जा रहा है कि यह मामला नर्सिंग संकाय से जुड़ा है। इस कार्रवाई के बाद अन्य यूनिवर्सिटी संचालकों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला (CBI Raid in MP) मामले में सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में एक टीम बीते शुक्रवार को दमोह पहुंची जहां क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल के बाइबिल एवं नर्सिंग कॉलेज में छापेमारी की गई। सीबीआई ने दोनों विश्वविद्यालयों के दस्तावेजों की जांच की। प्रशासन लगातार आरोपी डॉ. अजय लाल पर निशाना साध रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में दमोह में ईसाई मिशनरी संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। आधारशिला के निदेशक डॉ अजय लाल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कहा गया कि संस्था ने गलती से दो बच्चों को गोद ले लिया है। एनटीपीसीआर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया। जिसके बाद डॉ. अजय लाल फरार हो गये। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे