CBI Raid in Singrauli : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में CBI की छापेमारी जारी है। दिल्ली से आई सीबीआई (CBI) की टीम ने कंपनी मिनी रत्न नॉर्दर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (NCL) पर छापा मारा है। आज सुबह 5 बजे एक टीम ने एनसीएल कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर सुनील प्रसाद सिंह के आवास पर छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि आज दूसरे दिन भी 22 सदस्यीय CBI टीम एनसीएल के चर्चित अधिकारी, निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद और निदेशक सुरक्षा रवींद्र प्रसाद के घर छापेमारी के लिए सुबह 5:00 बजे पहुंची। इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, निगाही स्थित सिक्योरिटी डायरेक्टर गुड्डु सिंह के यहां भी सीबीआई टीम के पहुंचने की संभावना है।
गौरतलब है कि एनसीएल अधिकारियों और ठेकेदारों के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। टीम ने पीए सूबेदार ओझा और बीके के घर और दफ्तर का दौरा किया। सुरक्षा विभाग में तैनात एनसीएल के सीएमडी बी।साईराम की। सिंह ने यहां छापेमारी की थी। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के घर पर भी छापेमारी की। एनसीएल सप्लायर रवि सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढे – सिंगरौली में सीबीआई का छापा, 4 करोड़ रुपए नकद बरामद, सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को किया गिरफ्तार, जानें मामला
ये भी पढे – सिंगरौली में NCL अधिकारियों के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, NCL सप्लायर रवि सिंह गिरफ्तार