सिंगरौली में सीबीआई का छापा, 4 करोड़ रुपए नकद बरामद, सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को किया गिरफ्तार, जानें मामला

PBLive
2 Min Read

CBI Raid in Singrauli :CBI ने 18 अगस्त को नॉर्दर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (NCL) पर छापा मारा। जांच एजेंसी ने यहां सप्लायर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीन आरोपियों में एनसीएल के अधिकारी और एक सप्लायर शामिल हैं। यह छापेमारी एनसीएल में हुए करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान से जुड़ी बताई जा रही है। एनसीएल के अधिकारियों ने यह भुगतान बिना उपकरण खरीदे ही कर दिया। इसके टेंडर में भी हेरफेर की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में एक दिन पहले ही सीबीआई ने अपने डीएसपी को भी गिरफ्तार किया था। यह डीएसपी जबलपुर यूनिट में पदस्थ हैं।

CBI Raid in Singrauli : 4 करोड़ रुपये कैश बरामद

सूत्रों के मुताबिक, इन अधिकारियों के पास से सीबीआई ने करीब 4 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। दरअसल, एनसीएल में हुई खरीदारी की जांच सीबीआई कर रही थी। इस जांच में उनके डीएसपी जॉय जोसेफ दामले शामिल थे। इस जांच में तब नया मोड़ आ गया जब सीबीआई ने दामले को ही रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दामले ने जांच टीम को बताया कि सप्लायर रवि सिंह और एनसीएल सीएमडी सचिव सूबेदार ओझा ने रिश्वत दी थी।

इस शख्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई

इसके बाद CBI ने इन दोनों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। दोनों से पूछताछ के बाद CBI ने पर्सनल विभाग से जुड़े पूर्व सुरक्षा प्रमुख कर्नल बसंत कुमार सिंह के ठिकानों पर फिर से छापेमारी की। CBI ने सप्लायर रवि सिंह को वैढ़न थाने पर बैठाया। जांच एजेंसी ने सिंह से घंटों पूछताछ की। बताया जाता है कि सीबीआई ने रवि के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जांच टीम सभी आरोपियों को लेकर जबलपुर पहुंच गया है। टीम अभी आरोपी से और पूछताछ कर रही है।

मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *