Rakshabandhan 2024 : शहर में रक्षाबंधन के मौके पर सोमवार को बहनें 228 सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। ये मौका आपके पास सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। दरअसल, शहर सरकार ने बहनों को राखी का तोहफा दिया है। एमआईसी में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इन बसों का संचालन भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) द्वारा किया जाता है। आपको बता दें कि भोपाल में कुल 25 रूटों पर 368 बसें चलती हैं। इनमें से 140 बसें पिछले माह से बंद हैं। ऐसे में महिलाएं 19 अगस्त को शेष 228 बसों में यात्रा कर सकेंगी।
रक्षाबंधन 2024 : सिटी बसें शहर के सभी क्षेत्रों में जाती
ये बसें शहर के सभी इलाकों में जाती हैं। संत हिरदाराम नगर के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, नर्मदापुरम रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चीचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा , भौंरी सहित अधिकांश शहरी क्षेत्रों में चलता है।
बहनों को उपहार दिये जायेंगे
मेयर मालती राय ने कहा कि हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है। नगर निगम की ओर से बहनों को उपहार मिले। इस बार यह उपहार भी दिया जायेगा।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे