Satna News : देश के अठहत्तर वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल सतना से 24 बंदियों को अच्छे आचरण के चलते रिहा किया गया। जेल प्रशासन ने सभी बंदियों को समाज में आदर्श नागरिक की तरह जीवन यापन करने और अपराध न करने की समझाइश दी। इस दौरान बंदियों को जेल प्रशासन ने लंच पैकेट, श्रीफल और धार्मिक ग्रंथो की किताब के साथ एक पेड़ मां के नाम का संकल्प दिलाते हुए एक-एक पौधा दिया और कहा कि इस पौधे की देखभाल करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभायें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने जेल से स्वतंत्र हो रहे बंदीयो को अपराध मुक्त रहते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यों में अपनी रुचि दिखाते हुए जीवन यापन करने की सलाह दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की अन्य जिलों की अपेक्षा सतना केंद्रीय जेल से बंदी रिहाई संख्या अधिक रही।
सतना केंद्रीय जेल से रिहा हुए बंदी 302 के अपराध की सजा काट रहे थे और सभी 24 बंदी प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए थे। जेल अधीक्षक लीना कोस्टा ने बताया कि इन सभी 24 बंदी का आचरण जेल में सजा के दौरान अच्छा रहा। अब आगे की जिंदगी किसी भी प्रकार का अपराध न करते हुए अच्छे आचरण के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया गया।
मध्य प्रदेश की खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे