Singrauli News-न बिजली-पानी और न चलने लायक सड़क, बैगा आदिवासी इलाके उतानी पाठ गांव की कहानी

देवेन्द्र पाण्डेय
5 Min Read
Singrauli News

Singrauli News

मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला यूं तो पावर हब,कोयले की खान, व खनिज संपदाओं की बाहुल्यता के लिए जाना जाता है, यहाँ की बिजली देश विदेश को रोशन करती है, और यही वजह है कि इस उर्जाधानी शहर से प्रदेश सरकार को इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है लेकिन विडम्बना देखिए उर्जाधानी सिंगरौली जिले के कई गाँव आज भी अंधेरे में है, आजादी के कई दशक गुजर जाने के बाद भी यहाँ के लोगों को बिजली नसीब नही हुई , पीबी लाइव न्यूज़ की टीम ने ऐसे ही एक गाँव उतानी पाठ में पहुँची , जहाँ गाँव मे पहुँचने के लिए सड़क भी नही है ,3 से 4 किलोमीटर दूर तक पैदल पगडंडियों रास्ते से होते हुए पीबी लाइव न्यूज़ टीम ने उस गाँव मे पहुँचकर वहाँ के रहने वाले बैगा आदिवासियों के लोगों का हाल जाना,

सड़क न पानी और न ही बिजली एक ओर भीषण गर्मी का प्रकोप दूसरी ओर इन समस्याओं की मार, जिला जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूरी पर बसा उतानी पाठ गाँव मे रहने वाले बैगा आदिवासी टोले की यही कहानी है, इस गाँव मे करीब 400 बैगा आदिवासी रहते है, गाँव नादों ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, लेकिन आज भी इस विकास की मुख्यधारा में आने के लिए जदोजहद कर रहा है .इस गाँव मे रहने वाले रहवासियों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी की है, अब गाँव गाँव का दुर्भाग्य कहें या फिर शासन प्रशासन की लापरवाही, लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए 3 से 4 किलोमीटर का सफर तय करके नदी में पानी लाने के लिए जाना पड़ता है, यहाँ के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहें है ,

आजादी के सात दशक बाद भी नहीं बदली गांव की सूरत

गाँव के सहदेव बैगा ने पीबी लाइव न्यूज़ को बताया कि गाँव से पानी लाने के लिए 3 से 4 किलोमीटर दूर नदी में जाते है ,जहाँ से पानी लाते है, गाँव मे न तो सड़क है न बिजली और न ही यहाँ पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था, जब कोई बीमार होता है तो खाट पर लेकर जाते है क्योंकि यहाँ कोई भी वाहन नही आ पाती है, सड़क भी नही है. बच्चों को पढ़ने के लिए एक प्राथमिक विद्यालय है लेकिन वह भी खंडहर में अब तब्दील हो चुकी है, मास्टर साहब भी यहाँ के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक महीने में चार से पांच दिन ही आते है.

गाँव की बैगा परिवार की सीता कुमारी ने रात के अंधेरे में चूल्हे में खाना बना रही थी, पीबी लाइव न्यूज़ को सीता ने अपने दर्द बयां करते हुए बताया कि गाँव मे आज तक बिजली नसीब नही हुई अंधेरे में ही जिंदगी गुजर रही है, किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिला, उनकी बेटी भी टार्च के सहारे पढ़ाई करती है रात में

70 साल की सुकवरिया बैगा बताती है कि उन्हें सरकारी योजना का लाभ तो आज तक नही मिला,पानी की सबसे बड़ी समस्या है इस गाँव मे, बातों ही बातों में सुकवरिया अपनी दर्द बयां करते हुए भावुक हो गई .

यह कहानी सिर्फ सीता या सुकवरिया देवी तक ही सीमित नही है बल्कि करीब 400 बैगा आदिवासी समुदाय के उस गाँव की है जो आज भी विकास के मुख्य धारा में आने के लिए जद्दोजहद कर रहें है.

यह भी पढ़े-

Rajasthan Board 12th Result 2024 Live: बोर्ड एग्जाम में लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए किसने किया टॉप

विकास की किरण देखने के लिए तरस रहा है यह गाँव

इस गाँव के रहवासी अंधेरे में रहने और पगडंडियों के सहारे चलना ही अपनी नियति मान चुके है, वहीँ इस गाँव की नई पीढ़ी को दर्श प्रदेश की सरकारों से काफी उम्मीदें है,जिनका मानना है कि आने वाले समय हमारे भी घर बिजली से रोशन होंगे और हम पक्की सड़कों पर चल सकेंगे.

Share This Article
ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. किसी विषय विशेष में दक्षता तो नहीं है पर अध्ययन के शौक की वजह से हर विषय में दखल जरूर है. खेल, राजनीति, खेती–किसानी और राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि. इतिहास के पन्ने खंगालने का शौक रखता हूं. फिलहाल अभी एनडीटीवी, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नेटवर्क के सभी ग्रुप व इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहा हूं. विकास पत्रकारिता में घनघोर रुचि. जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग करना और उसके बारे में लिखना काफी पसंद है. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिनके लिए पत्रकारिता आज भी किसी प्रोफेशन से ज्यादा एक आंदोलन है. अपनी कमियों में सुधार और अपनी खूबियों को निखारना चाहता हूं. पॉलिटिक्स, क्राइम, इंटरटेनमेंट, क्रिकेट, फील्ड रिपोर्टिंग मेरे पंसदीदा विषय हैं. एक चीज में विश्वास करता हूं "Nothing is Impossible"
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *