Nancy Tyagi -जानिए यूपी की 21 साल की युवती ने ऐसा कौन सा काम कर दिया जो न कर सके भारत के बड़े नाम,अब इस लड़की के टैलेंट का हर कोई हो गया दीवाना

देवेन्द्र पाण्डेय
4 Min Read
Nancy Tyagi image source-google

Nancy Tyagiयूपी के बागपत जिले की रहने वाली एक युवती ने वो कमाल करके दिखाया है जो जो न कर सके भारत के बड़े नाम, दुनिया के सबसे सम्मानित पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना हर किसी का सपना होता है। इस सपने को उभरती हुई फैशन डिजाइनर और कंटेंट क्रिएटर नैंसी त्यागी ने पूरा कर दिया है। यहां तक कि खुद के डिजाइन कपड़े पहनकर डिजिटल क्रिएटर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब हर कोई इस लड़की के टैलेंट का कायल हो गया है।

नैंसी का आउटफिट बड़े-बड़े से फैशन डिजाइनर के स्टाइल को मात देता नजर आया। दिल्ली बेस्ड फैशन इन्फ्लुएंसर ने इसे इतना ग्रेसफुली कैरी किया कि सभी देखते रह गए। इस बेबी पिंक गाउन को देखकर नैंसी की मेहनत का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है जिसे उन्होंने 30 दिनों तक काम करके बनाया है,महज 21 साल की उम्र में कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली नैंनी त्यागी पहली इंडियन फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। जिन्होंने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक करके हर भारतीय का दिल जीत लिया है। उन्होंने किसी फैशन डिजाइनर नहीं बल्कि अपने हाथों से बना बेबी पिंक कलर का गाउन पहना था। जिसमें नैंनी किसी प्रिसेंस की तरह ही लग रही हैं।

नैन्सी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए बनाया पिंक कलर का फ्रिल गाउन

नैंसी ने इस खूबसूरत आउटफिट को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी। उन्होंने 30 दिन में एक हजार मीटर कपड़े की मदद से लगभग 20 किलोग्राम का गाउन बनाया है। सफर मुश्किल जरूर रहा होगा कि लेकिन नैंनी ने अपनी काबिलियत पर भरोसा करते हुए इसे शानदार तरीके से डिजाइन किया है।नैंसी ने ना सिर्फ इस गाउन को डिजाइन किया बल्कि खुद सिला भी है। उन्होंने आउटफिट को ऑफ शोल्डर करते हुए स्ट्रैपलेस सेक्विन बोडिस बनाई है। जिस पर गुलाबी सितारों से बारीक कढ़ाई करके फ्लावर बनाए गए हैं। जो इस खूबसूरत गाउन में शाइन जोड़ने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-

Chandu Champion Trailer::कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक मुक्केबाज, पहलवान और सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे

खुद डिजाइन किया 20 किलो का गाउन

इस गाउन को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी मशहूर डिजाइनर ने बनाया हो क्योंकि नैंसी से इसे बेहद ही स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया है। रफल्ड गाउन की 7 लेयर और लॉन्ग ट्रेल इसे प्रिसेंस लुक देने का काम कर रही हैं। हर एक लेयर को इतनी बारीकी से तैयार किया गया है कि इसमें नैंसी का टैलेंट दिखाई दे रहा है।

किस लिए मशहूर हैं नैन्सी त्यागी?

बागपत जिले के बरनवा गांव में जन्मी नैन्सी त्यागी अपने यूनिक स्टाइल और इनोवेटिव डिजाइन के लिए जानी जाती हैं। कंटेंट क्रिएटर नैन्सी त्यागी की जर्नी को पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मैगजीन ब्रुट ने भी समर्थन दिया गया है।

 

Share This Article
ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. किसी विषय विशेष में दक्षता तो नहीं है पर अध्ययन के शौक की वजह से हर विषय में दखल जरूर है. खेल, राजनीति, खेती–किसानी और राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि. इतिहास के पन्ने खंगालने का शौक रखता हूं. फिलहाल अभी एनडीटीवी, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नेटवर्क के सभी ग्रुप व इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहा हूं. विकास पत्रकारिता में घनघोर रुचि. जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग करना और उसके बारे में लिखना काफी पसंद है. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिनके लिए पत्रकारिता आज भी किसी प्रोफेशन से ज्यादा एक आंदोलन है. अपनी कमियों में सुधार और अपनी खूबियों को निखारना चाहता हूं. पॉलिटिक्स, क्राइम, इंटरटेनमेंट, क्रिकेट, फील्ड रिपोर्टिंग मेरे पंसदीदा विषय हैं. एक चीज में विश्वास करता हूं "Nothing is Impossible"
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *