IPL 2024, DC vs SRH Highlights: हेड के बाद नटराजन ने बरपाया कहर.हैदराबाद की बड़ी जीत, दिल्ली को 67 रनों से रौंदा

देवेन्द्र पाण्डेय
6 Min Read
PBLive News

IPL Live Score, DC vs SRH: आईपीएल 2024 के मैच नंबर-35 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रनों से हरा दिया. शनिवार (20 अप्रैल) ..को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने मेजबान टीम को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पारी.199 रनों पर सिमट गई. सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार चौथी जीत रही. हैदराबाद अब सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं.दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है.

DC vs SRH Live Updates
नटराजन ने 19वें ओवर में 3 विकेट लेकर दिल्ली पर ब्रेक लगाया और 20वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत के रूप में आखिरी विकेट गिरा. दिल्ली 199 रनों पर ढेर हुई और हैदराबाद ने 67 रनों से मैच जीत लिया.
टी नटराजन ने ललित यादव को बोल्ड कर दिल्ली को छठा झटका दिया.
दिल्ली की टीम अब मुश्किल में दिख रही है क्योंकि ट्रिस्टन स्टब्स भी आउट हो गए हैं. ललित यादव को ये विकेट मिला.
अभिषेक पोरेल ने तेजी से कुछ बाउंड्री बटोरी लेकिन वो भी ज्यादा के चक्कर में मार्कंडे की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.
मैक्गर्क ने मयंक मार्कंडे के ओवर में लगातार 3 छक्के जमाए लेकिन चौथे की कोशिश में कैच आउट हो गए.
जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया है, जो इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है.
दिल्ली ने भी तेज जवाब दिया है और टीम ने पावरप्ले में 88 रन बना लिए हैं. हालांकि उसने 2 अहम विकेट भी गंवाए हैं.
तीसरे ओवर में जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 3 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 30 रन बटोर लिए. दिल्ली ने भी 3 ओवरों में 50 रन बना लिए.
दूसरे ओवर में दिल्ली ने डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया है और इस तरह टीम के दो विकेट गिर गए हैं.
दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने पहले ओवर में लगातार 4 चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन इसी ओवर में वो आउट हो गए.
शाहबाज अहमद ने आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के जमाए और अपना पहला अर्धशतक जमाया. इस तरह SRH ने 20 ओवरों में 266 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
हैदराबाद ने 19वें ओवर में 3 छक्कों की मदद से 250 रन पूरे कर लिए. लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल समद आउट हो गए.
कुलदीप यादव ने अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर नीतीश का विकेट ले लिया और इस तरह आज 4 शिकार किये.
नीतीश रेड्डी-शाहबाज अहमद ने टीम को 15 ओवरों में 200 रनों के पार पहुंचा दिया है.
अक्षर पटेल ने बड़ी सफलता हासिल की है, हेनरिख क्लासन बोल्ड हो गए.
ट्रेविस हेड (89 रन, 32 बॉल, 11 चौके, 6 छक्के) लगातार दूसरे शतक से चूक गए हैं. कुलदीप यादव ने उनकी पारी का अंत कर दिया है.
कुलदीप ने रनों की रफ्तार पर रोक लगा दी है और एक ही ओवर में दूसरा विकेट भी हासिल कर लिया. इस बार एडन मार्करम आउट हुए.
आखिर हैदराबाद ने पहहला विकेट गंवा दिया है और अभिषेक शर्मा सिर्फ 12 गेंदों में 46 रन कूटने के बाद कुलदीप यादव का शिकार बन गए.
IPL के इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. हैदराबाद ने सिर्फ 6 ओवरों में 125 रन कूट डाले हैं.
हैदराबाद ने दिल्ली के गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई कर दी है और सिर्फ 5 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए हैं.
ट्रेविस हेड ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक कूट दिया है और 3 ओवरों के अंदर ही हैदराबाद के 62 रन हो गए हैं.
हैदराबाद ने पारी की शुरुआत की है और खलील अहमद के पहले ही ओवर में 19 रन आ गए. ट्रेविस हेड ने 15 और अभिषेक शर्मा ने 4 रन बटोरे.
सनराइजर्स हैदराबादः पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिख क्लासन, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन
दिल्ली कैपिटल्सः ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार और खलील अहमद
चोट के बाद डेविड वॉर्नर की वापसी हो गई है और उन्हें सुमित कुमार की जगह शामिल किया गया है. वहीं इशांत शर्मा चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में इस सीजन का ये पहला मुकाबला है.

Share This Article
ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. किसी विषय विशेष में दक्षता तो नहीं है पर अध्ययन के शौक की वजह से हर विषय में दखल जरूर है. खेल, राजनीति, खेती–किसानी और राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि. इतिहास के पन्ने खंगालने का शौक रखता हूं. फिलहाल अभी एनडीटीवी, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नेटवर्क के सभी ग्रुप व इंडिया टीवी जैसे बड़े न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहा हूं. विकास पत्रकारिता में घनघोर रुचि. जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग करना और उसके बारे में लिखना काफी पसंद है. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिनके लिए पत्रकारिता आज भी किसी प्रोफेशन से ज्यादा एक आंदोलन है. अपनी कमियों में सुधार और अपनी खूबियों को निखारना चाहता हूं. पॉलिटिक्स, क्राइम, इंटरटेनमेंट, क्रिकेट, फील्ड रिपोर्टिंग मेरे पंसदीदा विषय हैं. एक चीज में विश्वास करता हूं "Nothing is Impossible"
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *