स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा कायम कर चुकी Xiaomi ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘SU7’ चीन में लॉन्च कर दी है। Xiaomi SU7 की कीमत 215,900 युआन (करीब 24.90 लाख रुपये) है, जो टेस्ला मॉडल 3 से सस्ता है।
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को कार की डिलीवरी इसी महीने से शुरू हो जाएगी। इस कार को पहले ही चीन के शोरूम में प्रदर्शित किया जा चुका है। Xiaomi ने साल 2021 में चीन में अपनी कार लगाई थी. इतने कम समय में कंपनी ने अपना पहला प्रोडक्ट भी तैयार कर लिया है.