Mauganj News : जिले के मऊगंज में अवैध शराब कारोबारियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। और डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि मऊगंज की वही शाहपुर थाना पुलिस इन अवैध शराब कारोबारियों को मासिक सदस्यता के साथ दिन-रात सार्वजनिक सुरक्षा प्रदान करती है, चाहे दिन हो या रात, ये अवैध शराब कारोबारी खुलेआम क्षेत्र में शराब बेच रहे हैं।
शाहपुर थाना क्षेत्र के हर गांव में शराब, जुआ और सट्टा खुलेआम चल रहा है। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई अभी एक सप्ताह पहले ही बिछरहटा और डेबरा गांव में भी कुछ विशेष समुदाय के लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की घटना सामने आयी थी। फिर भी अन्य लोगों की सूचना और बजरंग दल के आंदोलन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
शाहपुर थाना क्षेत्र में तमाम अपराधी और शराब कारोबारी शामिल हैं। उन्हें खुला संरक्षण दिया जाता है। इनमें से आधे पुलिसकर्मी इन अपराधियों और शराब ठेकेदारों के इशारे पर काम करते हैं और उनके बिना उन्हें कमीशन की जानकारी नहीं होती। वे अचानक कार्रवाई शुरू कर देते हैं और इसके परिणामस्वरूप ऐसी घटनाएं होती हैं।’ इससे तो यही लगता है कि पुलिस ने अपराधियों के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिये हैं।
अपराधी सरेआम अपराध कर रहे हैं। हालात ये हैं कि पुलिस पर हमला करने से भी गुरेज नहीं किया, बीती रात बराव में ही अपराधियों ने शाहपुर के एक पुलिसकर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। घायल पुलिसकर्मी को मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बढ़ती घटनाओं से आम लोगों में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस बल की कमी के कारण खुलेआम अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
दरअसल हम आपको बता दें कि जिले की शाहपुर पुलिस पर देर रात बैरन के केवट बस्ती में उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब पुलिस टीम अवैध महुआ लहान शराब पकड़ने जा रही थी। बताया जा रहा है कि कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस का मोबाइल फोन भी छीन लिया। घायल पुलिसकर्मियों को मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाहपुर थाना पुलिस की हालत इस समय ठीक नहीं है। अगर पुलिस ने अवैध शराब, गांजा और कोरेक्स के तस्करों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई नहीं की तो स्थिति इससे भी बदतर हो सकती है।