Lokayukt Raid : भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अनुबंधित अधीक्षण यंत्री प्रदीप कुमार जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जांच के दौरान लोकायुक्त टीम को जैन के बैंक लॉकर में 1 करोड़ 17 लाख रुपये के आभूषण मिले। इसके अलावा 53 कैरेट हीरे और 347 ग्राम चांदी भी बरामद की गई है। लोकायुक्त टीम ने नेहरू नगर लॉकर की करीब 3 घंटे तक जांच की।
आपको बता दें कि 9 अगस्त को लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रदीप जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब तक की जांच में 300 गुना ज्यादा संपत्ति का पता चला है। प्रदीप कुमार जैन भोपाल नगर निगम से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, भोपाल में संविदा अधीक्षण अभियंता (SE) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी आय से अधिक संपत्ति की शिकायत एसपी लोकायुक्त भोपाल को मिली थी।
शिकायत की जांच के दौरान लोकायुक्त टीम को 300 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले। इसके बाद 9 अगस्त 2024 को लोकायुक्त की दो टीमों ने जैन के घर और दफ्तर की तलाशी ली। 9 अगस्त को लोकायुक्त टीम ने प्रदीप जैन के भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्यालय पर छापा मारा था।