मध्य प्रदेश में दिवाली त्योहार से पहले पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद टीकमगढ़-लिधौरा में भाजपा नेता शिव कुमार अग्रवाल के घर से लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए गए।
दरअसल, पुलिस ने अवैध पटाखों के ठिकानों पर छापेमारी की। उस वक्त एक बीजेपी नेता के घर से लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद हुए थे। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर जतारा एसडीओपी के निर्देशन में की गई। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
कार्रवाई के दौरान लिधौरा सहित दिगौड़ा व चंदेरा पुलिस बल भी मौजूद रहा। कथित तौर पर पटाखों को एक पिकअप ट्रक में जब्त कर लिया गया और सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। दो पिकअप वाहन और आतिशबाजी मिलने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था।