इस समय पूरे देश में त्योहार का माहौल चल रहा है। नवरात्र के बाद से रेल यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें कई यात्री उपवास के दौरान यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने देशभर के 150 स्टेशनों पर व्रत स्पेशल थाली शुरू की है।
मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों पर यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। राहत की बात यह है कि इन खाद्य पदार्थों की रोजाना मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि लोगों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा सके।
रेलवे उपहार
भारतीय रेलवे ने नवरात्रि और दिवाली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए देश भर के 150 स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल थाली की शुरुआत की है। दरअसल, इस दौरान यात्रा करने वाले कई यात्री उपवास कर रहे होते हैं जिसके कारण उन्हें फल की तलाश में काफी घूमना पड़ता है। इसे देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
मध्य प्रदेश में यह व्यवस्था गुरुवार से शुरू हो गई है। मंडल के तीनों स्टेशनों पर साबूदाना खिचड़ी, सलाद, दही, सियोजी हलवा सहित कई प्रकार के फास्ट फूड आइटम उपलब्ध हैं। पहले दिन रतलाम को 13 थालियों के ऑर्डर मिले।
इस थाली की कीमत 70 रुपये है। व्रत के दौरान लोगों को पोषण मिले इसके लिए मेन्यू में फलाहार, साबूदाना की खिचड़ी आदि रखी गई है। हम आपको बता दें कि यात्री आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग साइट, ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से थाली ऑर्डर कर सकते हैं।