MP Weather News : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से खेत, खलिहान, नदी-नाले पूरी तरह भर गए हैं। भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन भी प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आज खरगोन, बैतूल और झाबुआ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के खरगोन, झाबुआ, बड़वानी और अलीराजपुर में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं देवास, इंदौर, धार और रतलाम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उज्जैन, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत प्रदेश भर में बूंदाबांदी हो सकती है। कई जगहों पर तूफ़ानी हालात दिख रहे हैं।