MP Weather News : मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों तक मानसून बेहद सक्रिय रहेगा। 7 संभागों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार तक भोपाल और इंदौर में रुक-रुक कर बारिश होती रही। छत्तीसगढ़ के आसपास अवदाब का क्षेत्र सक्रिय है इसलिए दो-तीन दिन तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 5 सितंबर को नए वेदर सिस्टम के संकेत मिल रहे हैं।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम और झाबुआ में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
इंदौर, रायसेन, भोपाल और पचमढ़ी में मध्यम गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा बुरहानपुर, धार/मांडू, रतलाम/धोदवड़, अलीराजपुर, बड़वारनी/बावनगजा और कटनी के साथ-साथ सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नीमच, मंदसौर, उत्तरी जबलपुर, उमरिया/बांधवगढ़, बालाघाट, सिवनी में भी हल्की बारिश हुई। मंडला/बारिश की संभावना है। डिंडौरी, अनुपपुर/अमरकंटक, दमोह, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, राजगढ़, दक्षिण विदिशा, पांढुर्ना और दक्षिण पन्ना में हल्की बारिश की संभावना है।